उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई वोल्टेज ड्रामा; 3 बच्चों की मां बनी दुल्हन, ढोल-नगाड़े के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमी के घर, शादी की जिद पर अड़ी - Sonbhadra News

यूपी के जनपद सोनभद्र में तीन बच्चों की मां का दुल्हन बन कर प्रेमी के घर पहुंच गई. महिला के गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचने की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया.

तीन बच्चों की मां दुल्हन बनकर पहुंची प्रेमी के घर
तीन बच्चों की मां दुल्हन बनकर पहुंची प्रेमी के घर (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 8:57 PM IST

सोनभद्र में महिला ने किया हंगामा. (Video Credit; Etv bharat)



सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खलियारी कस्बे में एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला शादी के जोड़े में ढोल-नगाड़े संग प्रेमी के घर पहुंच गई. जबकि प्रेमी घर छोड़कर फरार हो गया. महिला प्रेमी के आवास पर ही फांसी लगाते और चिल्लाने लगी. उसने कहा कि मैं शादी करके ही मानूंगी. 9 साल से मुझे आश्वासन ही मिल रहा है. ड्रामा देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं, प्रेमी के परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई.

पुलिस ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह शादी की बात पर अड़ी है और प्रेमी के घर रहने की बात कह रही है. पुलिस ने लाख मनाने की कोशिश की लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं है. किसी तरह मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी महिला को रायपुर थाने ले गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष को थाने बुलाकर वार्ता की जा रही है. सीओ संजीव कटियार ने बताया कि महिला के आरोपो की जांच की जा रही है. प्रेमी युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करेगी.

बताया जा रहा है कि महिला की शादी 2009 में रायपुर थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव निवासी युवक के साथ हुई थी. महिला के तीनों बच्चे उसके पहले पति से हैं. महिला द्वारा पुलिस की तहरीर के अनुसार, 2015 में वह खलियारी कस्बे के युवक के सम्पर्क में आई थी. तब से युवक का महिला के मायके आना जाना था. आरोप है युवक पिछले 9 वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है.

महिला का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ संबंध बनाने के साथ अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी बीच किसी तरह दोनों के अवैध संबंधों की कहानी महिला के पति को पता चल गई. जिसके बाद महिला को पति ने छोड़ दिया. महिला अपने मायके में बच्चों के संग रहने लगी. इधर, महिला का प्रेमी उससे शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा. महिला का आरोप है कि जब वह शादी की बात करती तो प्रेमी बात को टाल जाता. महिला का कहना कि उसने मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर में शादी की थी. लेकिन अब वह उसको अपने साथ रखने की बात पर कायम नहीं है.

इसे भी पढ़ें-थाने में शुरू हुई लव स्टोरी; प्रेमी कांस्टेबल दे रहा था धोखा, फिर प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम... रात में ही लेने पड़े फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details