बांका: बिहार केबांका के जयपुर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां को बेहरमी सेहत्याकर दी गई. हत्या के बाद महिला के शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया है. प्रत्यक्षर्शियों को अनुसार जान से मारने के बाद महिला को फांसी से लटका दिया गया है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.
बांका में तीन बच्चों की मां की हत्या: बताया जा रहा है कुछ दिन पहले महिला का ससुराल वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अर्न्तगत कानीबेल गांव के चोरथान बहियार का यह मामला है. घटना रविवार देर रात की है.
आम के पेड़ से लटका मिला शव: जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीता देवी उम्र 25 वर्ष पति युगल किशोर यादव घर कानीबेल के रूप में शिनाख्त की गई. मृतक रीता देवी का मायके बगल के गांव दीघीबांध थाना जयपुर में ही है. मृतक के चचेरे भाई चन्द्रशेखर यादव ने हत्या का आरोप महिला के ससुराल वालों पर लगाया है.
"बीते दिन के तीन बजे से ही मेरी चचेरी बहन से ससुराल वाले लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. उसे बेरहमी से इतना मारा कि पैर तक खून बह कर जम गया था. ससुराल वालों ने हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है."- चन्द्रशेखर यादव,मृतका के परिजन