बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में तीन बच्चों की मां का मिला शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Banka murder - BANKA MURDER

BANKA MURDER: बांका में तीन बच्चों के मां का शव आम के पेड़ से लटका मिला है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से महिला का पति, सास-ससुर तीनों बच्चों के साथ घर से फरार है.

बांका में तीन बच्चों की मां का मिला शव
बांका में तीन बच्चों की मां का मिला शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 5:25 PM IST

बांका: बिहार केबांका के जयपुर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां को बेहरमी सेहत्याकर दी गई. हत्या के बाद महिला के शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया है. प्रत्यक्षर्शियों को अनुसार जान से मारने के बाद महिला को फांसी से लटका दिया गया है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.

बांका में तीन बच्चों की मां की हत्या: बताया जा रहा है कुछ दिन पहले महिला का ससुराल वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अर्न्तगत कानीबेल गांव के चोरथान बहियार का यह मामला है. घटना रविवार देर रात की है.

आम के पेड़ से लटका मिला शव: जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीता देवी उम्र 25 वर्ष पति युगल किशोर यादव घर कानीबेल के रूप में शिनाख्त की गई. मृतक रीता देवी का मायके बगल के गांव दीघीबांध थाना जयपुर में ही है. मृतक के चचेरे भाई चन्द्रशेखर यादव ने हत्या का आरोप महिला के ससुराल वालों पर लगाया है.

"बीते दिन के तीन बजे से ही मेरी चचेरी बहन से ससुराल वाले लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. उसे बेरहमी से इतना मारा कि पैर तक खून बह कर जम गया था. ससुराल वालों ने हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है."- चन्द्रशेखर यादव,मृतका के परिजन

बच्चों को लेकर पति फरार:बता दें कि मृतक महिला तीन बच्चे की मां है. बड़ी बेटी अनुष्का कुमारी छह वर्ष दूसरी बेटी प्रियंका चार बर्ष व छोटा बेटा आनंद कुमार दो वर्ष का है.उक्त घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये हैं. पति युगल किशोर यादव ससुर नरसिंह यादव व सास मृतका के तीनों बच्चों के साथ घर से फरार हो गये हैं.

कोलकाता में मजदूरी करता है पति: चन्द्रशेखर यावद ने बताया कि गांव कानीबेल के लोगों ने घटना की सूचना दी. तब मायके वाले घटनास्थल पर आज पहुंचे, जहां जयपुर पुलिस पहुंच चुकी थी. बता दें कि मृतक महिला दीघीबांध के नरसिंह यादव की पुत्री हैं. जानकारी के अनुसार मृतक का पति युगल यादव कोलकाता में मजदूरी करता है और चार दिन पूर्व ही वह घर बनाने के लिये कानीबेल आया था. वहीं जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि रीता देवी का आम के पेड़ से फांसी के फन्दे से लटका पाया गया है.

"अभी तक मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं दी है. मृतका के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- आलोक कुमार, जयपुर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- बेतिया में विवाहिता की हत्या! चिता पर ही शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - Murder In Bettiah

ABOUT THE AUTHOR

...view details