किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसाहुआ. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बारहडांगा वार्ड 17 में शौचालय की टंकी में गिरने से एक साथ तीन बच्चे की मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया.
टंकी में गिरने से बच्चों की मौत: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे, अचानक टंकी का ढक्कन टूट जाने के कारण तीनों बच्चे टंकी में डूब गए. परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान किसी की नजर टंकी में पड़ी तो तीनों बच्चों का शव पाया गया. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया.
घटना से परिजनों में कोहराम:बता दें कि शौचालय की टंकी में डूबने से एक ही परिवार के दो भाई-बहन और एक पड़ोस के बच्चे की मौत हुई है. मृतक बच्चों की पहचान अजमल आलम की 10 वर्षीय पुत्री छोटी प्रवीण और अकबर आलम की 6 वर्षीय पुत्री आयत प्रवीण व 4 वर्षीय पुत्र सीमाब के रूप में हुई है.