उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां - SAMBHAL SHIV TEMPLE

46 साल बाद खुले हैं मंदिर के कपाट. कुएं में कैसे पहुंची मूर्तियां, इसकी कराई जाएगी जांच.

संभल में शिव मंदिर के पास कुएं की खोदाई से मूर्तियां मिली हैं.
संभल में शिव मंदिर के पास कुएं की खोदाई से मूर्तियां मिली हैं. (संभल में शिव मंदिर के पास कुएं की खोदाई से मूर्तियां मिली हैं.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 29 minutes ago

संभल : संभल में 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद नजदीक पाट दिए गए कुएं की खोदाई के दौरान तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं. ये माता पार्वती, भगवान गणेश और लक्ष्मी की बताई जा रही हैं. इसके साथ ही कुएं की खोदाई अभी जारी है. इधर, कूप से मर्तियां मिलने की जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भीड़ लग गई है. बता दें कि एक दिन पहले ही डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने मंदिर में पूजा की थी. इसके साथ ही डीएम ने ASI ([Archaeological Survey of India) को पत्र भी लिखा है. डीएम ने कहा था कि मंदिर के पास मिला कुंआ अमृत कूप है.

संभल में खोदाई में मिलीं मूर्तियां. (Video Credit; ETV Bharat)

बीते 14 दिसंबर को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला ख़ग्गू सराय में 46 साल से बंद शिव मंदिर मिला था. मंदिर के कपाट खुलने के बाद उसके नजदीक पाट दिए गए कुएं की खोदाई की जा रही है. सोमवार को कुएं की खोदाई के दौरान तीन मूर्तियां मिलीं हैं. DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्राचीन कूप की खोदाई 10 से 12 फीट हो चुकी है. इसी दौरान पहले माता पार्वती की मूर्ति मिली, जिसका सिर टूटा हुआ है. उसके बाद भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां मिलीं. कहा कि मूर्तियां कैसे अंदर गईं, क्या हुआ होगा, यह विस्तार से जांच करने के बाद पता चलेगा. उन्होंने मंदिर के आसपास अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि कुछ लोगों ने स्वयं से हटा लिया है. कुछ से अनुरोध किया गया है.

संभल में शिव मंदिर के पास कुएं की खोदाई में मिलीं मूर्तियों की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी. (Video Credit; ETV Bharat)

एएसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक, मूर्तियों की जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये कितनी पुरानी हैं. वहां मौजूद एक स्थानीय निवासी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह मूर्तियां कूप से प्राप्त हुई हैं. कूप 15 से 20 फीट खुद चुका है. इसके बाद यह मूर्तियां निकली है.

संभल में शिव मंदिर के पास कुएं की खोदाई में मिलीं मूर्तियां. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि खग्गू सराय इलाके में बिजली चेकिंग और अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मिले शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब हिंदू धर्म से जुड़े लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद था. 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया था. तब से यहां पूजा-पाठ बंद थी. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर की साफ-सफाई कराकर यहां अवैध अतिक्रमण हटवाया था. साथ ही मंदिर के नजदीक पाटे गए कूप को भी अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खोदाई शुरू कराई है.

संभल में एक और कुएं को कराया गया कब्जामुक्त. (Video Credit; ETV Bharat)

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक संभल में 19 कूप, 36 पुरबे, 52 सराय और 68 तीर्थ माने जाते हैं. जानकारी में पता चला है कि यह कार्तिक महादेव का मंदिर है. साथ ही यहां एक कूप मिला है. यह अमृत कूप है. अभी यहां पर स्थाई रूप से सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. अब मंदिर और कूप से मिली मूर्तियों की कार्बन डेटिंग कराने की बात कही जा रही है.

विलुप्त हो चुके एक और कुएं को कराया कब्जामुक्त:संभल में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के साथ ही पास मिले अमृत कूप को भी प्रशासन ने खुदवाया है. इस बीच अतिक्रमण अभियान के दौरान प्रशासन ने एक और विलुप्त हो चुके कुएं को कब्जा मुक्त करवाते हुए उसकी खोदाई का कार्य शुरू कराया गया है. SDM डॉ. वंदना मिश्रा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत संभल सदर इलाके में एजेंटी तिराहे के पास कार्रवाई शुरू की तो वहां उन्हें एक पुराना कुंआ मिला. जानकारी मिली कि इस कुएं को पाटकर कब्जा कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल बाद मिला मंदिर कार्तिक महादेव का, हनुमानजी-शिवजी की मूर्तियां कितनी पुरानी पता लगाया जाएगा, कार्बन डेटिंग की तैयारी - SAMBHAL SHIV TEMPLE

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़े भक्त, खुशी का माहौल, देखिए Video - SAMBHAL MANDIR

Last Updated : 29 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details