छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी, भिलाई से अजरुद्दीन समेत तीन आरोपी अरेस्ट - bookies arrested from Bhilai - BOOKIES ARRESTED FROM BHILAI

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने कैश और मोबाइल के साथ सट्टापट्टी पर्ची भी जब्त की है.

bhilai Ipl betting
आईपीएल मैच पर भिलाई में सट्टेबाजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 4:11 PM IST

भिलाई में सट्टेबाज गिरफ्तार

भिलाई:भिलाई में खुलेआम सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. उच्च अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को केसरी लॉज के पास के पावर हाउस से गिरफ्तार किया. सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने 8 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन जब्त किया है.

जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले कई दिनों से कुछ लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के केसरी लॉज के सामने के पावर हाउस पर धावा बोला. इस दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सट्टेबाजों में अजरुद्दीन उर्फ टिड्डा, उत्तम सिंह और राहुल घोरे शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन के साथ अन्य दस्तावेज जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रहा है.

भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टेबाजी करने वाले तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से मोबाइल और नकदी जब्त किया गया है. ये सभी आईपीएल-2024 कप विनर बेस्ट स्टार्टेड इन ऑवर इक्सचेंज साइड पर दांव लगा रहे थे.-सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

तीनों के पास से 8 हजार रुपया बरामद:पुलिस की मानें तो आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन आरोपियों में अजरुद्दीन के पास से एक मोबाइल फोन और 5 हजार रुपया , उत्तम सिंह के पास सफेद रंग की पर्ची सट्टा पट्टी और 2 हजार रुपए नगद के साथ फोन और राहुल के पास सफेद रंद की पर्ची सट्टा पट्टी और एक हजार रुपया बरामद किया गया. कुल मिलाकर तीनों के पास से 8 हजार रुपये बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दुर्ग में कैफे से चल रहा था सट्टे का ऑनलाइन धंधा, पुलिस की रेड में खुला खेल - Online Betting IN Cafe
गंदा है पर धंधा है, आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले 8 सटोरिए गोवा से गिरफ्तार - Bookies Caught From Goa
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन,कुल आठ सटोरिए दबोचे गए - Betting On IPL
Last Updated : Apr 29, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details