पटनाःबिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 11 सीटों पर चुनाव होना है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रचा दाखिल कर दिया है. कोई 12 वां कैंडिडेट अगर मैदान में नहीं होता है तो वोटिंग की स्थिति नहीं आएगी. प्रत्याशी निर्विरोध एमएलसी बन जाएंगे.
BJP से तीन प्रत्याशीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगल पांडे ने नामांकन किया है. मंगल पांडे तीसरी बार विधान परिषद जा रहे हैं. इसके अलावा अनामिका सिंह पटेल भी विधान परिषद जाएगी. इन्होंने भी नामांकन कराया. अति पिछड़ा समाज से आने वाले लालमोहन गुप्ता को भी विधान परिषद भेजा जा रहा है. लालमोहन गुप्ता ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
'BJP में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं': नामांकन दाखिल करने के बाद अनामिका पटेल ने कहा कि "मेहनत का फल मिलता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जों दी जाती है. मेरे जैसे कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजा जाना इस बात का प्रमाण है. हमारे दल में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है."
'अति पिछड़ा समुदाय गौरवान्वित': लालमोहन गुप्ता ने कहा है कि "मेरे जैसे कार्यकर्ता को पार्टी विधान परिषद भेज रही है. इसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को साधुवाद देता हूं. अति पिछड़ा समुदाय के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."
'अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा': मंगल पांडे ने नामांकन भरने के बाद कहा कि "पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरूंगा. पार्टी नेतृत्व को मैं साधुवाद करता हूं. मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा."
'सभी प्रत्याशियों की जीत तय': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नामांकन में हिस्सा लिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि"हमारी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. तीनों प्रत्याशियों की जीत भी तय है."