उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में 1.5 करोड़ की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, वाराणसी में सवा करोड़ का गांजा मिला - गिरफ्त में नशे के सौदागर

यूपी के दो शहर फर्रुखाबाद (Farrukhabad) और वाराणसी (Varanasi) से नशे के सौदागरों (drug dealers) पर पुलिस ने नकेल डालने में सफलता हासिल किया है. फर्रुखाबाद में तीन तस्कर 1.5 करोड़ की अफीम (opium)के साथ गिरफ्तार. वाराणसी में 1.22 करोड़ के गांजे (ganja) के साथ एक शख्स गिरफ्तार किया गया.

Farrukhabad and Varanasi four smugglers arrested
फर्रुखाबाद और वाराणसी चार तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 8:30 PM IST

फर्रुखाबाद/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) और वाराणसी जिले में दो अलग अलग गैंग से करोड़ों के नशे का सामान बरामद किया है. फर्रुखाबाद में 1.5 करोड़ की अफीम तो वाराणसी में 1.22 करोड़ के गांजे के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

करोड़ों की अफीम के साथ इंटरस्टेट ड्रग डीलर गैंग पकड़ाया:फर्रुखाबाद जिले की जहानगंज पुलिस और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.550 किलोग्राम की अफीम बरामद की है. जिसकी इंटरनेशल मार्केट में 1.5 करोड़ की कीमत बताई जा रही है. पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि, जहानगंज थाना अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार ने आरोपी शाहजहांपुर निवासी योगेन्द्र सिंह, पलामु झारखंड के रहने वाले इकबाल अंसारी और लातेहार झारखंड निवासी मो. तबारक अंसारी को थाना जहानगंज क्षेत्र में ताजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी इकबाल तबारक ने पूछताछ के दौरान बताया कि, झारखंड से कम दाम में अफीम खरीद कर लाते थे. झारखंड से लाई अफीम को उदयवीर, योगेंद्र को बेचते थे. जिससे अच्छी कीमत मिलती थी. आरोपियों के पास से चार मोबाइल, 1870 रूपए कैश और एक बाइक बरामद की है. एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी:वाराणसी पुलिस ने एक ऐसी गांजे की खेप पकड़ने में सफलता हालिस की है. जो फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ट्रक में टेम्परेरी बॉक्स बनाकर गांजे की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख की कीमत के 244 किलोग्राम गांजे को बरामद किया है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी मनीष शाण्डिल्य ने बताया कि, थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम की ओर से एक सराहनीय सफलता प्राप्त की गई है. एक ट्रक में गांजा छिपाकर वाराणसी आ रहा था.

इसकी अनलोडिंग कानपुर में होनी थी. मुखबिर की सूचना पर जब ट्रक की जांच की गई तो इसमें दो क्विंटल 44 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम पंकज शुक्ला है. जो उन्नाव जिले का रहने वाला है. वहीं पकड़े गए माल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 22 लाख के करीब है. वहीं उन्होंने बताया कि यह गांजा ओडिशा से लाकर कानपुर पहुंचाया जा रहा था. वहीं ट्रक में ड्राइवर के केबिन के पीछे एक टेम्परेरी बॉक्स बनाया गया था.जिसमे गांजा छोटे छोटे पैकेट में छिपाकर लाया जा रहा था.ऐसे 46 पैकेट जिसका वजन 244 किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें : बच्चों का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला, ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details