फर्रुखाबाद/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) और वाराणसी जिले में दो अलग अलग गैंग से करोड़ों के नशे का सामान बरामद किया है. फर्रुखाबाद में 1.5 करोड़ की अफीम तो वाराणसी में 1.22 करोड़ के गांजे के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
करोड़ों की अफीम के साथ इंटरस्टेट ड्रग डीलर गैंग पकड़ाया:फर्रुखाबाद जिले की जहानगंज पुलिस और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4.550 किलोग्राम की अफीम बरामद की है. जिसकी इंटरनेशल मार्केट में 1.5 करोड़ की कीमत बताई जा रही है. पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि, जहानगंज थाना अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार ने आरोपी शाहजहांपुर निवासी योगेन्द्र सिंह, पलामु झारखंड के रहने वाले इकबाल अंसारी और लातेहार झारखंड निवासी मो. तबारक अंसारी को थाना जहानगंज क्षेत्र में ताजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी इकबाल तबारक ने पूछताछ के दौरान बताया कि, झारखंड से कम दाम में अफीम खरीद कर लाते थे. झारखंड से लाई अफीम को उदयवीर, योगेंद्र को बेचते थे. जिससे अच्छी कीमत मिलती थी. आरोपियों के पास से चार मोबाइल, 1870 रूपए कैश और एक बाइक बरामद की है. एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.