बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कातिलाना इश्क! महिला ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे आशिक को मार डाला, पहले कलाई काटी फिर गला दबाया - Murder In Motihari - MURDER IN MOTIHARI

Three Arrested In Motihari : मोतिहारी में अवैध इश्क का खौफनाक अंत हुआ है. एक महिला ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 11:07 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पहले प्रेमी की हत्या पति और दूसरे प्रेमी से करवा दी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए महिला, उसके पति और भगीना को गिरफ्तार कर लिया है.

मोतिहारी में हत्या :दरअसल, सोमवार को एक बोलेरो चालक का शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र में धनौती नदी के किनारे से बरामद हुआ था. घटनास्थल से पुलिस ने एक दुपट्टा और एक जोड़ा जूता बरामद किया था. मृतक बोलेरो से बारात लेकर कोटवा गया था और अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था.

SIT गठन कर हुई कार्रवाई : इस मामले में एसपी ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की और मृतक की प्रेमिका सुनीता देवी (बदला हुआ नाम) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तो उसने हत्याकांड का राज उगल दिया. उसके बाद पुलिस ने सुनीता के पति और हरसिद्धि के मानिकपुर के रहने वाले उसके भगीना को गिरफ्तार कर लिया.

''सुनीता ने बताया कि उसका पति बाहर कमाता था. इसी दौरान दीपक (बदला हुआ नाम) के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ी और उसके साथ अवैध संबंध हो गया. साथ हीं कुछ दिनों से भगीना अनुपम (बदला हुआ नाम) से भी अबैध संबंध बन गया. अनुपम के साथ बने संबंध की जानकारी होने पर दीपक विरोध कर रहा था. इधर पति को दीपक के साथ अवैध संबंध की जानकारी लग गई. उसके बाद पति-पत्नी और भगिना तीनों ने मिलकर दीपक की हत्या की प्लानिंग की. फिर सुनीता ने रविवार की रात में फोन करके दीपक को मिलने के लिए बुलाया. दीपक के आने पर तीनों ने मिलकर उसकी कलाई काटी और गला दबाकर हत्या कर दी.''- रंजन कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें :-

जीजा के प्यार में पागल महिला ने करायी पति की हत्या, घटना का लाइव वीडियो देखने के बाद मिली संतुष्टि - Murder In Motihari

मोतिहारी में नाबालिग प्रेमिका का शव प्रेमी के दरवाजे से बरामद, आरोपी घर छोड़कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details