मिर्जापुर:26 जून को ऑटो में नर्सिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप और 24 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा वाराणसी से ऑटो लेकर मिर्जापुर घर के लिए जा रही थी.
मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र का है जहां दिल्ली से घर वापस हो रही नर्सिंग के छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा दिल्ली में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. 26 जून को दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर वाराणसी पहुंची. वाराणसी से किसी वाहन से मिर्जापुर के बॉर्डर टेंगरा मोड़ पहुंच कर घर जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रही थी.
इस दौरान एक ऑटो आने पर छात्रा ने अदलहाट जाने की बात कही तो, ऑटो चालक जाने को तैयार हो गया. ऑटो में चालक समय तीन लोग सवार थे. उस ऑटो में घर जाने के लिए छात्रा भी बैठ गई. ऑटो चालक अदलहाट ले जाने की बजाय दूसरे रास्ते होते हुए जयापट्टी गांव के तरफ एक सुनसान स्थान पर ले गया. वहां ऑटो चालक और सवार अन्य दो व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद छात्रा के पास रखे 50 हजार रुपये में से 24000 छीनकर भाग निकले.