समस्तीपुर: कोलकाता में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार से तार जुड़ने के बाद कोलकाता पुलिस ने समस्तीपुर आकर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय थाना की मदद से यह कार्रवाई की है.
बेउर जेल से फोन कर धमकी: मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बेलघरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी अजय मंडल को बिहार के बेउर जेल से फोन कर पहले उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन जब उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया.
समस्तीपुर से तीन गिरफ्तार: वहीं, घटना के बाद से जांच में जुटी पुलिस को बिहार से तार जुड़े मिले. जिसके बाद कोलकता पुलिस ने एक टीम गठित कर बिहार भेजा और समस्तीपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकता पुलिस को स्थानीय पुलिस से भी पूरा साथ मिला, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जितवारपुर के रहने वाले साहिल कुमार एवं अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
मामला काफी हाई प्रोफाइल था:बताया जा रहा कि बेलघरिया पुलिस पिछले दो दिनों से समस्तीपुर जिले में डेरा जमाए हुई थी. मामला काफी हाई प्रोफाइल था और बेउर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर से जुड़ा था, जिसके कारण नगर थाना पुलिस के साथ-साथ जिले की डीआईयू की टीम भी बेलघरिया पुलिस को सहयोग करने में जुटी हुई थी.
कई कारोबार का मालिक है पीड़ित:बता दें कि व्यवसायी अजय मंडल बैरकपुर के नोनाचंदनपुर निवासी हैं और गाड़ी शोरूम, रेस्तरां, होटल व प्रमोटिंग आदि का कारोबार करते है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में बेउर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह का नाम सामने आया है. उसने जेल से इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से व्यवसायी अजय मंडल से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी.