बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन दोषियों को उम्रकैद, सजा सुनते ही फूट फूटकर लगा रोने - Sheikhpura District Court - SHEIKHPURA DISTRICT COURT

शेखपुरा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. घटना 13 दिसंबर 2021 की है. पुलिस ने कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किया जिसके बाद तीनों को उम्र कैद की सजा दी गयी. पढ़ें, विस्तार से.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 10:51 PM IST

शेखपुराः शेखपुरा जिला न्यायालय ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन सभी पर 15-15 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है. सजा सुनते ही तीनों अभियुक्त कोर्ट परिसर में फूट-फूट कर रोने लगे. जिला जज पवन कुमार पांडे ने तीनों को सजा सुनायी है.

स्कूल में ले जाकर किया था रेपः इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि पीड़िता अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने जा रही थी. रास्ते में तीनों आरोपियों ने उसे एक स्कूल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसका वीडियो बनाकर कई माह तक पीड़िता को ब्लैकमेल करते रहा. तंग आकर युवती ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

तीन साल बाद आरोपियों को मिली सजाः लोक अभियोक के अनुसार घटना 13 दिसंबर 2021 को घटित हुई थी. तीन आरोपी शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार, दिलीप कुमार और चंदन कुमार हैं. पुलिस की बेहतर जांच और साक्षय उपलब्ध कराने पर जिला न्यायालय ने बहुत ही कम समय में तीनों आरोपियों को सजा सुनायी है. घटना के 3 साल बाद आरोपियों को सजा मिल सकी.

ठोस सबूत किया था पेशः पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताया है. इस पूरे मामले में शेखपुरा के निवर्तमान एसपी कार्तिकेय शर्मा और टाउन थाने की पुलिस का काफी अहम रोल रहा. पुलिस ने काफी कम समय में तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था और ठोस सबूत न्यायालय में प्रस्तुत किया. जिसका परिणाम है कि तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: तांत्रिक के साथ मिलकर पिता ने दो बेटी से किया था दुष्कर्म, 11 साल बाद मां-पिता व मौसी समेत 5 आरोपी को सजा

इसे भी पढ़ेंः जमुई के दोहरे हत्याकांड मामले में 6 दोषियों को उम्र कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details