अजमेर.अपने जीजा के साथ घूमने गई युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने इस मामले में दो बाइक सवार युवकों पर भी बस स्टैंड पर छोड़ने के बहाने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. दोनों ही मामलों में कुल छह आरोपी थे, जिनमें से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं, एक फरार है.
किशनगंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि 18 मार्च की रात्रि को पीड़िता अपने जीजा के साथ पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर घूमने के लिए आई थी. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक कार में वहां आए और उसका अपहरण कर ले गए. आरोपियों ने एक सुनसान खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पुलिस को सूचना देने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि उसी दिन पीड़िता को बाइक पर दो अन्य लड़के जनाना अस्पताल की तरफ ले गए. वहां भी उन दोनों में से एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों बाइक सवार आरोपी पीड़िता को बस स्टैंड छोड़ गए और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने 22 मार्च 2024 को क्रिश्चियन गंज थाने में दी थी.
पढ़ें:रेप पीड़िता की टीसी काटना पड़ा महंगा, शिक्षा निदेशालय ने स्कूल की मान्यता की रद्द
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के बाद मामले में विशेष टीम का गठन करके घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई. मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई. आरोपियों के मोबाइल नम्बर पर आए गए कॉल की सीडीआर और आईपीडीआर का भी विश्लेषण किया गया. इसके बाद आरोपी नागौर जिले के रिया बड़ी तहसील में देवगढ़ गांव निवासी राहुल कच्छावा, दूसरे आरोपी सीकर जिले के खंडेला तहसील में सुखसिंगावास हाल निवासी थांवाला मोहित चौधरी को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार तीसरे आरोपी अजमेर के माकड़वाली गांव के समीप केरियो की ढाणी देवराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की उम्र 21 से 24 वर्ष है. तीनों ही आरोपियों को बापर्दा रखा गया है. इस मामले में आरोपी महेश गुर्जर को 24 मार्च को ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था. इस मामले में कुल छह आरोपी है, जिनमें से अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है. एक अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के आदेश से बाल संप्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया है.