खूंटीः जिला में आदिवासी स्कूली छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने तीन दरिंदों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि आठ युवकों में छह युवकों ने छात्रा के साथ दुषकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इसमें अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
इस घटना में शामिल बोरोटोला स्थित चतराडीह गांव के 23 वर्षीय मारियानुस बोदरा उर्फ हड़ाम और मानटोला स्थित चतराडीह गांव निवासी 20 वर्षीय सोनल बोदरा उर्फ गोविंद के साथ साथ सांगेटोली चतराडीह गांव निवासी 19 वर्षीय मारकुस बोदरा उर्फ जामड़ा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक बाइक और घटना के समय पहना हुआ सोनल बोदरा का पैंट-शर्ट और मोबाइल फोन बरामद किया है.
डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग छात्रा जब स्कूल छुट्टी के बाद घर लौट रही थी उसी दौरान रास्ते में तीन युवक अपनी बंद पड़ी बाइक को ठीक करवा रहे थे, रास्ते में अकेली छात्रा को जाता देख तीनों युवकों की नीयत बिगड़ गयी और उन लोगों ने छात्रा को रोका लेकिन वो जाती रही. उसके बाद एक युवक जबरन उसको पकड़ कर खेत की तरफ ले गया और बाकी दो युवकों ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया. कुछ देर बाद पांच अन्य युवक पहुंचे. उसके बाद छह युवकों ने छात्रा के साथ दुषकर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान जब छात्रा बेहोश हो गई तो सभी उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. होश में आने के बाद नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. 18 सितंबर को घटी घटना की शिकायत 19 सितंबर को मुरहू पुलिस को परिजन ने की. इस शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.