बूंदी.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अब आरोपियों से धोखाधड़ी कर हड़पी राशि बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रुपए दौगुने करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात में भुरुच, छोटा उदयपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 170000 रुपए भी बरामद किए हैं. कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि फरियादी प्रभूलाल ने 16 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि हम तीन दोस्त प्रभूलाल, रवि, नरेन्द्र दो महिने पहले पावागड गुजरात में माताजी के दर्शन करने गये थे. जहां पर एक बाबा विद्यागीरी महाराज मिले थे. जिन्होंने हमें अपने प्रभाव में लेकर कहा कि मैं पैसे डबल करता हूं. फिर मेरे से 25000 हजार रुपए को हाथ में लेकर और मंत्र पढ़कर 50000 हजार रुपए करके मुझे दिए थे. हम तीनों बाबा से प्रभावित हो गए थे.
पढ़ें:Fraud In Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
ऐसे दिया वारदात को अंजाम:थानाधिकारी ने बताया कि प्रभुलाल की बाबा से निरंतर मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. करीब एक महीने पहले हेमन्त भाटी व विद्यागीरी महाराज दोनों साथ कोटा आए और झालावाड़ पुलिया के नीचे मिले. तब उन्होंने तबीयत खराब होने और अभी डबल पैसे करने की शक्ति काम नहीं करने की बात कही. बाबा ने बोला कि मेरा शिष्य आ रहा है. उससे झालावाड़ पुलिया के नीचे लेने आ जावो, जिस पर रवि उसको अपनी गाड़ी में लेकर कोटा से बूंदी आए.