बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर.4 दिन पहले सोमवार को बाड़मेर शहर मेंकोल्ड ड्रिंक की रेटको लेकर बेखौफ बदमाशों ने दुकानदार सहित कुछ अन्य लोगों पर अवैध हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. शहर में दिनदहाड़े हुई घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों बदमाशों को हथकड़ी पहनाकर कर शहर में परेड करवाया और कोर्ट तक ले गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा.
3 बदमाश गिरफ्तार :बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 8 जुलाई शाम को शहर के नवले की चक्की के पास कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर 9-10 बदमाशों ने लाठी-डंडों ओर अवैध पिस्टल के साथ उत्पात मचाते हुए दुकानदार सहित कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पढे़ं.कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने लाठी-डंडे से किया दुकानदार पर हमला, 5 घायल - Ruckus in Barmer
बदमाशों की पुलिस ने करवाई शहर में परेड :मामले में पकड़े गए तीनों बदमाशों को पुलिस ने शहर के सुभाष चौक से लेकर कोर्ट तक पैदल परेड निकली. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जो माहौल बना, इसे देखते हुए इन बदमाशों की शहर में परेड निकाल कर आमजन में यह संदेश दिया गया कि जो भी अपराध करेगा बाड़मेर पुलिस उसका यही अंजाम करेगी.
एसपी ने लापरवाह एएसआई को किया सस्पेंड :एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि इस घटना से पहले 7 जुलाई की रात्रि को दुकानदार और युवकों के बीच कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर विवाद हुआ, जिसकी सूचना रीको थाना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंचे एएसआई ने उचित कार्रवाई नहीं की और न ही सही जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके चलते 8 जुलाई को यह घटना घटित हुई. ऐसे में लापरवाह रीको थाने के एएसआई रतिराम को सस्पेंड किया गया है.