दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मस्जिद में मिला धमकी भरा लेटर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Threatening letter in mosque - THREATENING LETTER IN MOSQUE

Threatening letter in mosque: गाजियाबाद की एक मस्जिद में धमकी भरा लेटर मिला है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
गाजियाबाद के मस्जिद में डाला गया धमकी भरा लेटर (गाजियाबाद के मस्जिद में डाला गया धमकी भरा लेटर)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मस्जिद में धमकी भरा लेटर मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में चेक किया तो पता चला कि एक युवक ने इस पत्र को मस्जिद में डाला था. पत्र में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर मस्जिद में धमकी भरा पत्र मिला. पत्र के मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, मस्जिद में मिले पत्र में लिखा था 'अगर मस्जिदों के ऊपर से स्पीकर नहीं हटाए गए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना' पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी चेक किया और लक्ष्य त्यागी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद के मस्जिद में डाला गया धमकी भरा लेटर (etv bharat)

फिलहाल, मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हालांकि, उसने मुंह पर कपड़ा बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की क्या मंशा थी इस पर जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को थाना मुरादनगर पर एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि कस्बा मुरादनगर में स्थित सुनहरी मस्जिद में से एक धमकी भरा पत्र बरामद हुआ है.

थाना मुरादनगर ने उक्त सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details