नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मस्जिद में धमकी भरा लेटर मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में चेक किया तो पता चला कि एक युवक ने इस पत्र को मस्जिद में डाला था. पत्र में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर मस्जिद में धमकी भरा पत्र मिला. पत्र के मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, मस्जिद में मिले पत्र में लिखा था 'अगर मस्जिदों के ऊपर से स्पीकर नहीं हटाए गए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना' पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी चेक किया और लक्ष्य त्यागी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.