कोटा. देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने कोटा में स्टूडेंट आते हैं, लेकिन इस बार इन स्टूडेंट्स की संख्या 40 फीसदी कम है. जिसके चलते हॉस्टल का करीब 40 फीसदी किराया गिर गया है, लेकिन यह गिरावट हॉस्टल्स के किराए में ही नहीं, कोचिंग की फीस में भी देखी जा रही है. कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी फीस में काफी कमी कर दी है. कोटा के अधिकांश कोचिंग संस्थानों की फीस 40 फीसदी तक कम हो गई है. कुछ कोचिंग संस्थान इसे ऑफर के रूप में दे रहे हैं और कुछ फ्लैट फीस कम करके स्टूडेंट्स के एडमिशन ले रहे हैं. हालांकि कुछ कोचिंग संस्थानों ने अपनी फीस में कोई कमी नहीं की है, लेकिन अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने स्टूडेंट्स को रियायत देना शुरू कर दिया है. इनमें फिजिक्स वाला, अन एकेडमी, मोशन, आकाश सीधे तौर पर छूट दे रहे हैं, जबकि रेजोनेंस में नीट का स्कोर या 10वीं व 12वीं में प्रतिशत अंकों पर भी छूट मिल रही है. हालांकि एलन कोचिंग ने रियायत देना शुरू नहीं किया है, केवल स्टूडेंट की 12वीं में हाई परसेंटेज होने या नीट के स्कोर के आधार पर ही फीस पर रियायत दी जा रही है.
स्टूडेंट्स का कम आना भी एक कारण : फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर के कोटा हेड दिनेश जैन का कहना है कि स्टूडेंट्स का कम आना भी इस बार फीस कम होने का एक कारण रहा है. साथ ही उनका कहना है कि हमारी फीस में लगातार वेरिएशन होता रहता है. कई स्टूडेंट्स को उनके मार्क्स के आधार पर फीस में रियायत भी मिलती है, लेकिन वर्तमान में सभी स्टूडेंट्स के लिए 70 हजार सालाना की फीस पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी का कोर्स करवा रहे हैं, हमारी इसके लिए फीस 99 हजार थी. इसमें करीब 29,000 की छूट हम दे रहे हैं. वहीं हमारे यहां पर 11वीं और 12वीं में एक साथ एडमिशन लेने पर फीस 1.70 लाख रुपए थी, जिसे वर्तमान में 1.25 लाख किया गया है. करीब 30 फीसदी के आसपास फीस में कटौती की गई है.
मोशन व अन अकैडमी में 40 फीसदी की छूट : मोशन कोचिंग संस्थान की फीस नीट यूजी स्टूडेंट्स के लिए 1.45 लाख बताई थी, लेकिन उन्होंने बात करते हुए कहा कि वर्तमान में 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. इसका ऑफर उनके यहां पर चल रहा है. ऐसे में उनके यहां पर 87 हजार रूपए में एडमिशन हो रहा है. इसी तरह से अन एकेडमी कोचिंग संस्थान में फीस 1.46 लाख थी, लेकिन उन्होंने कहा की हमारे यहां पर एक ऑफर चल रहा है जिसके तहत फ्लैट 90 हजार में और एडमिशन 88,999 में मिल रहा है. इसमें 90,999 में इंडस्ट्रियल एरिया वाली बिल्डिंग में एडमिशन मिल रहा है, जबकि 88,999 में कुन्हाड़ी वाली बिल्डिंग में एडमिशन दिया जा रहा है. फ्लैट फीस में एडमिशन के लिए पोस्टर्स भी शहर में लगवाए हुए हैं.