दुर्ग में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, तीन नए मरीज मिले, लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस - Death Due To Swine Flu - DEATH DUE TO SWINE FLU
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई है. इससे पहले भिलाई सेक्टर 4 और कुम्हारी निवासी दो बुजुर्गों की स्वाइन फ्लू से जान गई थी. वहीं दुर्ग जिले में तीन और नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर है.
दुर्ग : जिले में स्वाइन फ्लू के लगातार नए मरीजों के सामने आने से सेवास्थ्य विभाग में हड़कंप हैं. इस बीच शनिवार को दुर्ग में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि तीन और नए मरीज मिले हैं. 14 संक्रमितों को भिलाई व रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के भर्ती किया गया है.
दुर्ग में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत : जिले में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बताया, "सेक्टर 4 भिलाई निवासी स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन और नए मरीज मिले हैं."
"स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक मरीज की मौत हुई है. तीन और नए मरीज मिले हैं."जिले में 10 अगस्त से लेकर अब तक की तिथि में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 23 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 14 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. चार मरीजों का इलाज नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है. वहीं एम्स रायपुर में पांच, जुनवानी भिलाई में दो और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज कंचादुर में भी दो मरीज भर्ती हैं." - डॉ सीबीएस बंजारे, जिला सर्वेलेंस अधिकारी, दुर्ग
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग : दुर्ग जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने लगातार स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग ले रही है. स्वाइन फ्लू से लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके लिए जिले में ग्रामीण क्षेत्र और शहर क्षेत्र में लगातार शिविर लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है और सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जांच रही है.