नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआऱ में इन दिनों पारा धीरे-धीरे गिरने लगा है. उधर प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शनिवार को सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी में सरकार ने ग्रैप-1 की पाबंदियों को लागू कर दिया है, लेकिन उससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
आज मौसम की बात करें तो दिल्ली में सुबह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद 20 से 23 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इससे पहले शुक्रवार को 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इस दौरान रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
धुंध की चादर में दिल्ली:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का एक्यूआई 273 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 207, गुरुग्राम में 183, गाजियाबाद में 240, ग्रेटर नोएडा 164, और नोएडा में एक्यूआई 228 दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली के कई इलाके, धुंध की चादर से ढके नजर आए.
मुंडका का एक्यूआई सबसे अधिक:दिल्ली के इलाके की बात करें तो शनिवार को मुंडका में 369, नरेला में 329, पटपड़गंज में 310, रोहिणी में 334, वजीरपुर में 354, जहांगीरपुरी में 347, द्वारका सेक्टर 8 में 345, बुराड़ी क्रॉसिंग में 303, बवाना में 366, आनंद विहार में 333, विवेक विहार में 269, सोनिया विहार में 253, सिरी फोर्ट में 253, शादीपुर में 298, श्री अरविंदो मार्ग में 219, पूसा में 239, आरके पुरम में 273, पंजाबी बाग में 284 और नेहरू नगर में एक्यूआई 269 दर्ज किया गया.
दिल्ली में सात दिनों के मौसम की स्थिति (ETV Bharat) यह भी पढ़ें-हॉटस्पॉट वाले इलाकों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी
अन्य इलाकों में एक्यूआई: वहीं नॉर्थ कैंपस डीयू में 251, एनएसआईटी द्वारका में 299, ओखला फेज टू में 291, आईटीओ में 228, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 253, लोधी रोड में 205, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 251, मंदिर मार्ग में 255, अलीपुर में 287, अशोक विहार में 267, आया नगर में 228 चांदनी चौक में 226, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 247, डीटीयू में 282, आईजीआई एयरपोर्ट में एक्यूआई 229 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-प्रदूषण को लेकर स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'मीटिंग-मीटिंग' का खेल शुरू