राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर में सो रहे परिवार को कुंडी लगा किया बंद, पार किए जेवरात व 4 लाख रुपए - theft in alwar - THEFT IN ALWAR

अलवर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चोरी की एक बड़ी वारदात हो गई, जिसमें ठेले लगाने वाले के घर से चोर चार लाख रुपए और गहने ले गए. पीड़ित ने बताया कि उसने पाई पाई कर पैसे जोड़े थे. सारी जमा पूंजी चोर ले गए.

theft in alwar
पार किए जेवरात व 4 लाख रुपए, पुलिस कर रही जांच (photo etv bharat alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 3:27 PM IST

अलवर. शहर में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम दो जुबली बास स्थित एक घर की चोरों ने पहले रेकी की. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर जेवरात व 4 लाख रुपए की नकदी पार कर ली.

पीड़ित सुरेश चंद्र सैनी ने बताया कि बदमाश रात के अंधेरे में घर के अंदर घुसे और जिस कमरे में परिवारजन सो रहे थे, उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और बगल वाले कमरे में वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने घर से 4 लाख रुपए कैश, जेवरात में तीन जोड़ी पाइजेब, सोने की चूड़ी, टीका, सोने की चेन व लॉकेट सहित अन्य सामान पार किया.

पढ़ें: कोटा में हुई चड्डी बनियान गिरोह की एंट्री या मोग्या गैंग दे रही चोरी की वारदात को अंजाम, सामने आया ये

सुरेश चंद ने बताया कि वह अलवर शहर में पकौड़ी का ठेला लगाता है. उसने बड़ी मुश्किल से एक-एक पाई जमा की, जिसे बदमाश ले गए. उन्होंने कहा कि जब वह सुबह 3 बजे उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तब चोरी की घटना पता लगा. उन्होंने आवाज लगाकर आस पास के लोगों बुलाया और कमरे की कुंडी खुलवाई. कुंडी खुलने के बाद जैसे ही परिवारजन बगल के कमरे में पहुंचे, तो वहां बिखरे हुए सामान को देखकर परिवार सदमे में आ गया. उन्होंने सामान खंगाला तो चार लाख रुपए और गहने गायब मिले. इसकी शिकायत कोतवाली थाने को दी गई, जहां मौके पर पुलिस पहुंची और जायजा लिया.

कोतवाली थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई. इसका पुलिस कर्मी को भेजकर मौका मुआयना किया गया. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बदमाशों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details