झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे मारा, फिर एटीएम काट उड़ा ले गए लाखों रुपये - Cash Stolen By Cutting ATM - CASH STOLEN BY CUTTING ATM

Cash Stolen By Cutting ATM in Ranchi. झारखंड के अलग-अलग शहरों में एटीएम काट कर पैसे गायब करने वाले गिरोह का आतंक कायम हो गया है. इस बार एटीएम चोरों ने रांची के रातू इलाके में स्थित केनरा बैंक के एटीएम को काट साढ़े छह लाख रुपये गायब कर दिए.

CASH STOLEN BY CUTTING ATM
कटा हुए एटीएम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 6:42 AM IST

रांची:राजधानी रांची में चोरों ने केनरा बैंक का एटीएम काट कर 6.50 लाख रुपये गायब कर दिए हैं. पूरा मामला रातू थाना क्षेत्र का है. रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया स्थित हाजी चौक के पास शनिवार की शाम केनरा बैंक के एटीएम को काट कर चोरों ने छह लाख 50 हजार रुपये उड़ा ले गए. एटीएम को काटने के लिए चोरों ने गैस कटर का प्रयोग किया था. सरेशाम हुई इस घटना ने पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दी है. जिस जगह चोरों ने एटीएम को काट कर चोरी को अंजाम दिया है वो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. फिर भी चोर एटीएम काट कर पैसा उड़ा ले गए.

चोरों ने सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था

चोरों ने एटीएम में चोरी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया. स्प्रे छिड़कने की वजह से सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर भी कैद नही हो पाई. चोरों ने एटीएम को काटने के दौरान एटीएम के दरवाजे को बंद कर दिया था.

जांच में जुटी पुलिस

एटीएम में हुई चोरी की जानकारी मिलने के बाद रातू पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रातू थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि एटीएम से साढ़े छह लाख रुपये चोरी किये गए हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि तीन से चार चोरों के द्वारा एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details