लखनऊ: राजधानी में गाड़ी चोरों ने बाइक और कार चोरी करने का नया तरीका इजाद किया है. अब ये चोर चोरी चुपके से नहीं बल्कि आप से मांग कर गाड़ी उड़ा ले जा रहे हैं. इसके लिए चोर पहले गाड़ी मालिक से परिचय बढ़ाते है और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो जाते है. राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गाड़ी मालिक का विश्वास जीत कर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए.
ऑनलाइन एड देखकर किया था कॉल
राजधानी बाजार खाला थाना इलाके के ऐशबाग में रहने वाले आकाश निगम ने कुछ दिन पहले अपनी बुलेट बाइक बेचने के लिए एक ऑनलाइन साइट पर फोटो समेत एड पोस्ट किया था. ऑनलाइन एड को देखकर आकाश से अमन गुप्ता उर्फ सोनू नाम के युवक ने मोबाइल फोन से संपर्क किया था. दोनों के बीच मोबाइल पर गाड़ी की कीमत और उसकी कंडीशन को लेकर चैट भी हुई थी जिसके बाद वह आकाश से बाइक खरीदने की बात कहकर उसके घर आया था.
टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा बाइक
पीड़ित आकाश निगम के मुताबिक, अमन गुप्ता उर्फ सोनू 8 जून को उसके घर आया और बुलेट खरीदने की बात की. उसने आकाश से कहा कि बुलेट खरीदने से पहले वह टेस्ट ड्राइव करना चाहता है, जिस पर आकाश बाइक की पिछली सीट पर बैठ गया और आरोपी टेस्ट ड्राइव के लिए रोड पर निकला. इसी दौरान आरोपी का इयर बड नीचे गिर गया, जिस पर आरोपी ने आकाश से कहा कि वह जमीन से इयर बड उठा दे. आकाश जैसे ही इयर बड उठाने के लिए बाइक से उतरा अमन तेज रफ्तार से बाइक लेकर फरार हो गया.