लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सहूलियत मिली है. परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए अब लोगों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह काम घर बैठे ही हो जाएगा. इन नौ फेसलेस सेवाओं में सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं. विभाग ने आवेदकों को वाहन संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए इन 09 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया है. इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने विभाग को इन सुविधाओं को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालय को सर्कुलर भेजकर इन सभी सेवाओं को लाइव कर दिया है.
आधार प्रमाणीकरण के माध्यम मिलेगी सुविधा:बता दें कि परिवहन विभाग की ये सेवाएं पहले 25 सितंबर से ही ऑनलाइन होनी थीं. लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया. परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इन नौ सेवाओं में डुप्लिकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है. इसके अलावा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन, लाइसेंस व वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है. परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लोगों को बिना परिवहन कार्यालय आए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता है. इन कार्यों को फेसलेस किए जाने से परिवहन से संबंधित काम करने में लोगों को बड़ी सुविधा होगी.