उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में DL समेत ये 9 सेवाएं हुईं ऑनलाइन; घर बैठे होगा काम, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर - TRANSPORT 9 SERVICES ONLINE

RTO की इन सेवाओं के लिए लोगों को नहीं आना होगा दफ्तर

यूपी में आरटीओ की 9 सेवाएं ऑनलाइन.
यूपी में आरटीओ की 9 सेवाएं ऑनलाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 6:05 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सहूलियत मिली है. परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए अब लोगों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह काम घर बैठे ही हो जाएगा. इन नौ फेसलेस सेवाओं में सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं. विभाग ने आवेदकों को वाहन संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए इन 09 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया है. इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने विभाग को इन सुविधाओं को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालय को सर्कुलर भेजकर इन सभी सेवाओं को लाइव कर दिया है.

आधार प्रमाणीकरण के माध्यम मिलेगी सुविधा:बता दें कि परिवहन विभाग की ये सेवाएं पहले 25 सितंबर से ही ऑनलाइन होनी थीं. लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया. परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इन नौ सेवाओं में डुप्लिकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है. इसके अलावा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन, लाइसेंस व वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है. परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लोगों को बिना परिवहन कार्यालय आए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता है. इन कार्यों को फेसलेस किए जाने से परिवहन से संबंधित काम करने में लोगों को बड़ी सुविधा होगी.

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से प्रदान की जा रही अन्य सेवाओं को भी फेसलेस किए जाने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही अन्य सुविधाओं को भी इस प्रणाली का उपयोग कर फेसलेस करने की कार्रवाई की जाएगी.

ये सेवाएं कल से हो जाएंगी ऑनलाइन

  1. डुप्लीकेट आरसी
  2. विशेष परमिट
  3. आरसी विवरण
  4. डुप्लीकेट परमिट
  5. डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
  6. डुप्लीकेट डीएल
  7. डीएल में पता परिवर्तन
  8. डीएल प्रतिस्थापन
  9. डीएल एक्सट्रैक्ट

इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आना होगा आरटीओ कार्यालय :जिस तरह वर्तमान में लर्नर लाइसेंस के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं है, लेकिन परमानेंट लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय आना ही पड़ता है, उसी तरह इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सेवा के लिए अभी लोगों को आरटीओ कार्यालय आना ही पड़ेगा, तभी आईडीपी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. इस सुविधा को अभी कांटेक्टलेस नहीं किया गया है. हालांकि यह सेवा भी फेसलेस किए जाने की प्रक्रिया में है, लेकिन इसे अगले चरण में पूरा किया जाएगा. उसके बाद इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी लोगों को आरटीओ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही वह अपना आईडीपी बनवा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : RTO से सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जारी नहीं हो रहे इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, जानिए क्या है फॉरमैट - International Driving License

Last Updated : Oct 14, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details