उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बनारस जोन की ये 6 ट्रेनें 24 सितबंर से 5 अक्टूबर तक रहेंगी निरस्त, 30 का बदला रूट, इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं - North Eastern Railway Zone - NORTH EASTERN RAILWAY ZONE

पूर्वोत्तर रेलवे जोन के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के तहत इंटरलाॅक का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है.

बनारस जोन की 6 ट्रेनें निरस्त की गई हैं.
बनारस जोन की 6 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 2:33 PM IST

वाराणसी:भारतीय रेलवे लगातार देश के सभी जोन के स्टेशनों को मॉडिफाई कर रही है. रेलवे ट्रैक की संख्या और सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे जोन के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के तहत इंटरलाॅक का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यार्ड मॉडलिंग काम के कारण जोन की छह गाड़ियों को निरस्त किया गया है. इसके साथ 30 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. वहीं बलिया शाहगंज, आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस के ओरिजिनेशन का स्थान भी बदल गया है. अब यह दोनों ट्रेनें आजमगढ़ से चलेंगी.

ये 6 ट्रेनें रहेंगी निरस्त :

  1. रक्सौल से चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
  2. आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
  3. बहराइच से चलने वाली 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
  4. वाराणसी से चलने वाली 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस 22 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
  5. अहमदाबाद से 27 सितम्बर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  6. दरभंगा से 30 सितम्बर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी.

30 ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

  • अमृतसर से 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैंट, अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • पटना जंक्शन से 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05 अक्टूबर को 22345 पटना जं.-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • आजमगढ़ से 27 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चलने वाली 12225 आजमगढ़-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • पुरानी दिल्ली से 22 सितंबर से 04 अक्टूबर तक चलने वाली 12226 पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड एवं सरायमीर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जयनगर से 24, 27, 29 सितंबर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • अमृतसर से 25, 28, 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को चलने वाली 14650 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं., अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • किशनगंज से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • अजमेर से 24, 26, 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़ मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • अहमदाबाद से 22, 25, 27, 29 सितंबर तथा 02 अक्टूबर को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दरियाबाद, रूदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • दरभंगा से 25, 28, 30 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अयोध्या धाम जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या कैंट, सोहावल, रूदौली एवं दरियाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जयनगर से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • अमृतसर से 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 23 से 30 सितम्बर को चलने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जोधपुर से 28 सितम्बर को चलने वाली 04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्दाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जोधपुर से 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को चलने वाली 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गौतमस्थान, मांझी, सुरेेमनपुर, रेवती, सहतवार, बलिया, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, सठियांव, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर एवं गोसाइगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • फर्रूखाबाद से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं- मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोसाइगंज, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, सठियांव, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर, बलिया, सहतवार, रेवती, सुरेेमनपुर, मांझी एवं गौतमस्थान स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • सूरत से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मुजफ्फरपुर से 29 सितम्बर को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 24, 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज एवं अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 27, 30 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अकबरपुर, शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 24, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 01, 02 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 26, 28 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 26, 28, 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • सूरत से 25, 26, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02, 03 एवं 04 अक्टूबर को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर तथा 01, 02, 04 एवं 05 अक्टूबर को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 28 सितम्बर को चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मड़ियाँहू, जंघई, फूलपुर एवं प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23 एवं 30 सितम्बर,को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी सिटी-औंड़िहार- मऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

6 ट्रेनों का बदला ओरिजिनेशन, अब आजमगढ़ से होंगी संचालित

  • बलिया से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी. फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी.
  • शाहगंज से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जाएगी. फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.
  • बलिया से 22 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी.फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी.
  • शाहगंज से 23 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जाएगी. फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.
  • आसनसोल से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी. फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-गोंडा के मध्य निरस्त रहेगी.
  • गोंडा से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को चलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी. फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें : आगरा से बनारस के लिए दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस; 551 किमी की दूरी तय करेगी 7 घंटे में, जानिए किराया और ठहराव - Agra to Banaras Vande Bharat

ABOUT THE AUTHOR

...view details