दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में 5 दिन तक रहेगी पानी की किल्लत, पहले से कर लें अपना इंतजाम! - WATER SHORTAGE IN DELHI

राजधानी में एक बार फिर लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा. दरअसल जल बोर्ड ने बताया है किन दिनों पानी नहीं आएगा..

दिल्ली के कुछ इलाकों में पांच दिन पानी की आपूर्ती नहीं होगी
दिल्ली के कुछ इलाकों में पांच दिन पानी की आपूर्ती नहीं होगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2024, 8:46 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक पानी की किल्लत हो सकती है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में 13 से 17 अक्टूबर तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसके अलावा द्वारका और आसपास के इलाकों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है. बतााया गया कि इसका मुख्य कारण जल बोर्ड की पाइपलाइन और अन्य उपकरणों की मरम्मत है.

ये इलाके रहेंगे प्रभावित: जल बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि भविष्य में पानी की आपूर्ति बेहतर हो सके, इसके लिए यह मरम्मत कार्य किया जा रहा है. हालांकि इससे लोगों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके चलते पश्चिमी दिल्ली और द्वारका के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति में बाधा आएगी. इलाकों की बात की जाए तो दिल्ली के वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांति पुरी, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और हरी नगर में सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूल रोकेंगे प्रदूषण! शिक्षा निदेशालय का आदेश- धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का करें छिड़काव

जल बोर्ड ने की अपील: इसके अलावा द्वारका के सेक्टर 1, महावीर एनक्लेव, द्वारका सेक्टर 8, द्वारका सेक्टर 16, द्वारका सेक्टर 10, मधु विहार, पालम, राज नगर में भी पानी की किल्लत हो सकती है. वहीं द्वारका के आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. यहां पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति कम हो गई है. इसका कारण मुनक नहर के कैरियर लाइनर शाखा में आई दरार है. इसकी वजह से द्वारका जल शोधन संयंत्र को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जल बोर्ड ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस अवधि के दौरान पानी का सावधानी से इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में 150 बीघा से अधिक धान की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

Last Updated : Oct 14, 2024, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details