नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक पानी की किल्लत हो सकती है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में 13 से 17 अक्टूबर तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसके अलावा द्वारका और आसपास के इलाकों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है. बतााया गया कि इसका मुख्य कारण जल बोर्ड की पाइपलाइन और अन्य उपकरणों की मरम्मत है.
ये इलाके रहेंगे प्रभावित: जल बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि भविष्य में पानी की आपूर्ति बेहतर हो सके, इसके लिए यह मरम्मत कार्य किया जा रहा है. हालांकि इससे लोगों को कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके चलते पश्चिमी दिल्ली और द्वारका के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति में बाधा आएगी. इलाकों की बात की जाए तो दिल्ली के वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांति पुरी, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और हरी नगर में सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं.