दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 4 दिन तक नहीं आएगा पानी, पहले से कर लें इंतजाम - WATER SHORTAGE IN WEST DELHI

-दिल्ली जल बोर्ड ने दी मरम्मत कार्य की जानकारी. - जल बोर्ड करेगा वैकल्पिक व्यवस्था - पानी स्टॉक करने की अपील की

कई इलाकों में होगी पानी की किल्लत
कई इलाकों में होगी पानी की किल्लत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के इलाकों में लगातार पानी की किल्लत सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में चार दिन तक पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी. यह समस्या मुख्य रूप से पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों को प्रभावित कर सकती है, जिसका असर लाखों लोगों पर पड़ेगा. इस परेशानी का मुख्य कारण हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में होने वाला मरम्मत कार्य है.

जल बोर्ड द्वारा बताया गया कि यह मरम्मत कार्य जरूरी है और इसे टाला नहीं जा सकता. हालांकि जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. विशेष रूप से 1100 मिलीमीटर व्यास की हेडर लाइन की मरम्मत, 1100 मिलीमीटर व्यास की पश्चिम दिल्ली मुख्य लाइन का रखरखाव, 1200 मिलीमीटर व्यास की पीतमपुरा मुख्य लाइन का रखरखाव यह मरम्मत कार्य जल आपूर्ति प्रणाली की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. इससे अल्पकालिक असुविधा होगी, लेकिन यह भविष्य में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में हवा के साथ पानी भी 'जहरीला' ! यमुना की सतह पर नजर आया सफेद झाग

ये इलाके मुख्य रूप से प्रभावित:हालांकि, इस दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति या पूरी तरह से बंद रहेगी या फिर बहुत कम दबाव के साथ उपलब्ध होगी. इनमें वरुण निकेतन, राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, मोती नगर, शांति पुरी, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर इन क्षेत्रों के अलावा, आसपास के कुछ अन्य इलाकों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. लोगों से अपील की गई है कि वे इस अवधि के दौरान पानी का संरक्षण करें और जरूरत के हिसाब से पहले से ही पानी का स्टॉक कर लें.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नांगल राया इलाके में 15 दिनों से पानी की किल्लत, लोगों ने कहा- नेता-अधिकारी कहीं सुनवाई नहीं

Last Updated : Oct 21, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details