नई दिल्ली: राजधानी के इलाकों में लगातार पानी की किल्लत सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में चार दिन तक पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी. यह समस्या मुख्य रूप से पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों को प्रभावित कर सकती है, जिसका असर लाखों लोगों पर पड़ेगा. इस परेशानी का मुख्य कारण हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में होने वाला मरम्मत कार्य है.
जल बोर्ड द्वारा बताया गया कि यह मरम्मत कार्य जरूरी है और इसे टाला नहीं जा सकता. हालांकि जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे. विशेष रूप से 1100 मिलीमीटर व्यास की हेडर लाइन की मरम्मत, 1100 मिलीमीटर व्यास की पश्चिम दिल्ली मुख्य लाइन का रखरखाव, 1200 मिलीमीटर व्यास की पीतमपुरा मुख्य लाइन का रखरखाव यह मरम्मत कार्य जल आपूर्ति प्रणाली की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. इससे अल्पकालिक असुविधा होगी, लेकिन यह भविष्य में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगा.