राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में मतगणना के लिए 160 टेबल, 13 लाख मतों के लिए होंगे 155 राउंड - Loksabha Election Counting - LOKSABHA ELECTION COUNTING

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतगणना 4 जून को आयोजित होगी. जोधपुर में मतगणना के लिए दो मतगणना केंद्र राजकीय महिला पोलोटेक्निक व राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज बनाए गए हैं. करीब 13 लाख मतों के लिए 155 राउंड की मतगणना होगी.

Loksabha Election Counting
जोधपुर में मतगणना (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 2:27 PM IST

जोधपुर में मतगणना (वीडियो : ईटीवी भारत)

जोधपुर.जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो मतगणना केंद्र बनाए हैं. चार जून मंगलवार को यहां सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए बनाए केंद्र राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय और राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल्स लगाई जायेगी. कुल 155 राउंड होंगे, जिनमें 13 लाख 70 हजार 616 मतों की गिनती होगी. जोधपुर में इस बार कुल 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण, टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है. दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में लोहावट विभानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी और मतगणना में 20 राउण्ड होंगे. इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी. जिसमें 14 टेबलें लगेंगी और मतगणना में 21 राउण्ड होंगे. वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी और 19 राउण्ड होंगे. इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में मतगणना की जाएगी. इसमें 14 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे.

इसे भी पढ़ें-झालावाड़-बारां लोकसभा सीट: 26 चरणों में होगी मतगणना, प्रशासन ने तैयारी की पूरी - Counting of votes in Jhalawar

राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 232 मतदान केंद्रों के लिए सी.आर. रूम में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबलों पर 17 राउण्ड किए जाएंगे. वहीं, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टैबलों पर 13 राउण्ड में मतगणना की जाएगी. इसी प्रकार फलौदी विधानसभा क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में मतगणना की जाएगी. इसमें 14 टेबलें लगेंगी और 19 राउण्ड होंगे. वहीं, लूणी विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-7 में मतगणना होगी. इसके लिए 14 टेबलें लगेगी और 24 राउण्ड होंगे. उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएमएस के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी. साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 व सी-10 कक्ष में क्रमशः 22 व 6 टेबलों पर मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details