बाड़मेर :थार नगरी में सावन के दूसरे सोमवार को इंद्र देवता मेहरबान नजर आए. सुबह से गर्मी और उमस की वजह से जहां लोगों के पसीने छूट रहे थे, तो दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और एकाएक झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. कुछ देर हुई बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं.
जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही के बीचे सूर्यदेव आंख मिचौली करते नजर आए. वहीं, दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक मौसम का मिजाज बदला और रुक-रुक कर दो से तीन बार झमाझम बारिश हुई. कई दिनों से बारिश का इंतजार कर किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों ने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए बेहद जरूरी थी.