जयपुर: जिले के बगरू में गुरुवार देर रात एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. जरा सी कहासुनी के बाद हुए झगड़े में गुस्साए पति ने कमरे में पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. सूचना पर बगरु थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए महिला के शव को बगरु के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में में रखवा दिया था.
थाना अधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि रायबेरली, उत्तर प्रदेश निवासी मोनी देवी उम्र 30 वर्ष की हत्या होने की सूचना मिली. जहां पुलिस पहुंची और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक महिला पति रामबाबू और चार बच्चों के साथ बगरु के शिव वाटिका में किराए से रहती थी. दोनों पति-पत्नी मजदूरी का काम करते थे.