राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबूरोड में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप - Death of a pregnant woman - DEATH OF A PREGNANT WOMAN

सिरोही के आबूरोड में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया. परजिनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की और कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त किया.

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद हंगामा (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 3:39 PM IST

सिरोही :जिले के आबूरोड सीएचसी में शनिवार की सुबह प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाइश की. थानाधिकारी राजीव भादू के अनुसार सांतपुर निवासी दीपिका चौधरी (23) की डिलीवरी शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुई थी. डिलीवरी के दौरान अत्यधिक खून बहने से प्रसूता की हालात गंभीर हो गई, जिसपर प्रसूता को डाक्टर ने रैफर कर दिया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसके बाद आक्रोशित परिजन और सांतपुर के लोग बड़ी संख्या में राजकीय अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी राजीव भादू जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों में शामिल भाजपा नेता गणेश आचार्य, हरेंद्र सिंह, छत्तर सिंह, आकाश माली सहित मृतका के परिजनों से समझाइश की.

इसे भी पढ़ें-प्रसूता व नवजात की मौत पर सात घंटे हंगामा, उपचार में लापरवाही का आरोप - Woman and Child Death

आश्वासन के बाद माने लोग : आक्रोशित लोगों ने मांग रखी कि मामले में एक कमेटी बनाई जाए, जो जांच कर दोषी चिकित्सक और कर्मचारियों पर कार्रवाई करे. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठन करने और उचित मुआवजा देने की भी मांग की. पुलिस ने जांच के लिए कमेटी बनाने और मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाने का आश्वासन दिया, जिसपर परिजन और ग्रामीण माने और प्रदर्शन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details