संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके दादा एवं पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम लगे बिजली मीटर में बिजली विभाग ने गड़बड़ी पकड़ी है. दोनों के ही मीटर में निर्धारित भार से कम यूनिट पाई गई है. दोनों पुराने मीटर उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जबकि मीटरों को सील करने के बाद जांच के लिए लैब भेजा गया है. अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि 2 किलोवॉट के दो मीटर लगे थे. इसमें करीब 6 माह तक जीरो यूनिट का बिल आया है.
सपा सांसद के घर के दोनों मीटर जांच के लिए भेजे गए. (Video Credit; ETV Bharat) बता दें कि बीते मंगलवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम फोर्स के साथ दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके स्व. दादा पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो मीटर लगे हुए थे, जिन्हें उतारकर स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई की गई. दोनों पुराने मीटर को बिजली विभाग की टीम ने जब्त कर लिया.
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के घर पर लगे दोनों पुराने मीटर सील करने के बाद लैब भेजे गए हैं. बताया कि सपा सांसद और उनके दादा के नाम लगे दोनों मीटर की जांच की गई तो उसमें यूनिट कम पाई गई. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि बिजली चोरी की जा रही थी. हालांकि इसकी पूरी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताया कि सपा सांसद के नाम लगे पुराने मीटर में जनवरी 2024 से जून 2024 तक माहवार 35 या उससे कम ही यूनिट खर्च दिख रही है, जबकि जुलाई से नवंबर तक 0 यूनिट अंकित है. इसके अलावा पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम लगे बिजली मीटर में जनवरी 2024 से जून 2024 तक प्रतिमाह जीरो यूनिट तथा जुलाई से दिसंबर माह तक 405 से अधिक यूनिट नहीं आई है. ऐसे में आशंका है कि दोनों मीटरों में कहीं ना कहीं गड़बड़ी है, इसलिए दोनों पुराने मीटर की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें : संभल में बिजली चोरी; सपा सांसद बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाया, फोर्स के साथ पहुंचा बिजली विभाग, लैब भेजा जाएगा पुराना मीटर - ELECTRICITY DEPARTMENT ACTION