हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दर्दनाक! ठियोग में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, सिर धड़ से हुआ अलग, मौके पर तोड़ा दम - Theog Road Accident

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Truck Crushed Old Man Died In Shimla: शिमला के ठियोग में एनएच 5 पर कुमारसैन किंगल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क से गुजर रहे एक बुजुर्ग को बुरी तरह से रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग हो गया. पढ़िए पूरी खबर...

ठियोग में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा
ठियोग में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा (FILE)

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. शिमला जिले के उपमंडल ठियोग से भी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. ठियोग उपमंडल में कुमारसैन के किंगल के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक राहगीर बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में बुजुर्ग के खून से सड़क लाल हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की है. जब शिमला जिले में कुमारसेन के किंगल में एनएच 5 पर एक तेज रफ्तार ट्रक (एचपी 25 ए 1086) ने सड़क पर चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान पराक्रम चंद (64 वर्ष) के रूप में हुई है. जो कुमारसेन का ही रहने वाला था. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग का सर धड़ से अलग हो गया और सड़क खून से लाल हो गई.

वहीं, आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान विनोद कुमार (44 वर्ष) के रूप में हुई है. जो किन्नौर जिले का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 173 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि व्यक्ति ट्रक के नीचे कैसे आया?

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में बवाल, टीचिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के बाद नहीं लगी क्लासिज, 6 छात्र निष्कासित

ABOUT THE AUTHOR

...view details