शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. शिमला जिले के उपमंडल ठियोग से भी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. ठियोग उपमंडल में कुमारसैन के किंगल के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक राहगीर बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में बुजुर्ग के खून से सड़क लाल हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की है. जब शिमला जिले में कुमारसेन के किंगल में एनएच 5 पर एक तेज रफ्तार ट्रक (एचपी 25 ए 1086) ने सड़क पर चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान पराक्रम चंद (64 वर्ष) के रूप में हुई है. जो कुमारसेन का ही रहने वाला था. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग का सर धड़ से अलग हो गया और सड़क खून से लाल हो गई.