रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक के बंद पड़े मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चिकित्सक के अनुसार चोरों ने करीब आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय चिकित्सक अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर मनोज सैनी का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित भूमिया कॉलोनी में मकान है. चिकित्सक बुधवार की शाम अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन अपने साले अनूप सैनी को देखने के लिए गए हुए थे. गुरुवार सुबह उनके किसी परिचित ने उन्हें फोन करके बताया कि कृष्णानगर स्थित तलाब के समीप उन्हें एक बैग मिला है. बैग के अंदर उनके बेटे का आधार कार्ड व अन्य समान है. जिसके बाद चिकित्सक ने अपने किसी अन्य रिश्तेदारों को मौके पर भेजा. साथ ही वह खुद भी अपने परिवार के साथ एम्स हॉस्पिटल से रुड़की के लिए रवाना हो गए.