कवर्धा :कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र में मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. पूरी घटना बोड़ला नगर के मिलन चौक का है.जहां सड़क किनारे एक छोटे से मंदिर से देवी की मूर्ति चोरी हुई है.शनिवार को जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ.जैसे ही मामले की जानकारी नगर में फैली वैसे ही हिंदू संगठन ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध जताया है.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी : सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी पहुंची और एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई . स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार बोड़ला तहसील कार्यालय के पास बरगद पेड़ के नीचे एक मंदिर हैं. जहां माता की प्रतिमा विराजमान थी, जिसे शुक्रवार और शनिवार रात को किसी ने चोरी कर लिया है. वहीं पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से जानकारी जुटाने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है.