गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. घाघरा के बड़काडीह और हेसला के लहरियाटांड़ में सोमवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा अंतर्गत बड़काडीह निवासी लोकनाथ महतो और हेसला पंचायत के कौलेश्वर सिंह के घर चोरी की घटना हुई थी. घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. वहीं जाते वक्त चोर गैर जरूरी सामान को घर से थोड़ी दूर पर फेंक दिया है.
घाघरा के बड़काडीह निवासी लोकनाथ महतो के घर को चोरों ने बनाया निशाना
लोकनाथ महतो के घर से 5 हजार नगदी सहित दो लाख से सोना और चांदी के जेवर की चोरी की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो मंगलवार को सुबह भुक्तभोगी परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. तत्पश्चात बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर एसआई प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
हेसला के लहरियाटांड़ में घर से कैश सहित दो लाख से अधिक की जेवर चोरी