झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने लाखों की संपत्ति पर कर दिया हाथ साफ - Theft In Giridih - THEFT IN GIRIDIH

Theft in two houses in Giridih.गिरिडीह के बगोदर इलाके में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हैं. चोरों ने बगोदर थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों घरों में कैश सहित लाखों के आभूषण की चोरी हुई है.

Theft In Giridih
चोरी की जानकारी देता भुक्तभोगी परिवार और चोरी के बाद घर में बिखरा सामान. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 2:16 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. घाघरा के बड़काडीह और हेसला के लहरियाटांड़ में सोमवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गिरिडीह में दो घरों में चोरी मामले की जानकारी देता भुक्तभोगी परिवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा अंतर्गत बड़काडीह निवासी लोकनाथ महतो और हेसला पंचायत के कौलेश्वर सिंह के घर चोरी की घटना हुई थी. घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. वहीं जाते वक्त चोर गैर जरूरी सामान को घर से थोड़ी दूर पर फेंक दिया है.

घाघरा के बड़काडीह निवासी लोकनाथ महतो के घर को चोरों ने बनाया निशाना

लोकनाथ महतो के घर से 5 हजार नगदी सहित दो लाख से सोना और चांदी के जेवर की चोरी की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो मंगलवार को सुबह भुक्तभोगी परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. तत्पश्चात बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर एसआई प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

हेसला के लहरियाटांड़ में घर से कैश सहित दो लाख से अधिक की जेवर चोरी

दूसरी ओर हेसला पंचायत के लहरियाटांड़ निवासी कौलेश्वर सिंह के घर से 10 हजार नगदी सहित दो लाख से अधिक मूल्य के जेवर की चोरी की गई है. घटना की सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान भुक्तभोगी के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर एसआई प्रदीप सिंह पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने घर में लगा दी लाखों की सेंध

Giridih Crime News: बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, मामा के घर गया था पूरा परिवार

Crime News Giridih: गिरिडीह में चोरी, बंद घर से गहनों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details