उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चोरों का आतंक, साईं मंदिर में की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े - THEFT IN RISHIKESH SAI TEMPLE

चोरों ने मंदिर में लगा एक बड़ा घंटा और दान पात्र किया चोरी, मंदिर में रखी चाबियां भी अपने साथ ले गये

THEFT IN RISHIKESH SAI TEMPLE
ऋषिकेश में चोरों का आतंक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 19 hours ago

ऋषिकेश: चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के निकट स्थित साई मंदिर में चोरी का सामने आया है. देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे ताले सरिये से तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे पुजारी ने गेट के ताले टूटे हुए देखे तो मंदिर में चोरी का पता चला. मंदिर से जुड़े रामचंद्र मुल्तानी ने पुलिस कंट्रोल रूम को मंदिर में चोरी होने की सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी हासिल की. रामचंद मुल्तानी ने बताया कि पुलिस को मंदिर में चोरी होने की तहरीर दे दी गई है. चोरों ने मंदिर में लगा एक बड़ा घंटा और दान पात्र चोरी किया है. मंदिर में रखी चाबियां भी चोर अपने साथ चोरी कर ले गए हैं. खुद को बचाने के लिए चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं. घटना से भक्तों में गुस्सा है.

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के पास स्थित साईं मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिली है. पुलिस के द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. पूरे मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

पढ़ें-रुड़की में बंद मकान में चोरी करने घुसा नशे में धुत चोर वहीं सो गया, मकान मालिक लौटे तो हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details