धनबादः जिला में एक कुरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हरिणा हीरक रोड स्थित कुरियर ऑफिस में शनिवार की देर रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने ऑफिस में दाखिल होकर लॉकर को उखाड़ दिया और उसे अपने साथ ले गए. ऑफिस से कुछ दूरी पर जाकर लॉकर में रखे लगभग 10 लाख रुपये चोरी कर चोर फरार हो गए और खाली लॉकर को जंगल में फेंक दिया.
रविवार की सुबह इंचार्ज अर्जुन महतो जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई. उन्होंने ऑफिस से लॉकर गायब पाया. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बाघमारा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर कार्यालय के अंदर लॉकर को तोड़ते और उसके बाद अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं.
चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में ऑफिस से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में लॉकर को फेंका हुआ पाया. वहीं मामले की जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है.
इस संबंध में ऑफिस इंचार्ज अर्जुन महतो ने कहा कि चोरों ने लॉकर में रखे 10 लाख रुपये की चोरी की है. लॉकर को तोड़कर उससे पैसे निकालकर जंगल में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना देने के बाद पुलिस टीम पहुंची थी और जांच-पड़ताल की है.
उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के सेल में मिले पैसे लॉकर को रखा गया था. लगभग 10 लाख चोरी हुई है. घटना के बाद ऑफिस बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. ऑफिस बंद हुआ तो 35 से 40 युवा बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.