अलवर:शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्ग रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाश ने हाथ साफ कर करीब 16 लाख रुपए मूल्य के सोना-चांदी की चोरी कर ली. कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
खुशी ज्वेलर्स के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोस की दुकानदार ने उन्हें उनकी दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. जब दुकान पर पहुंचे, तो दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे. दुकानदार ने बताया कि पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति पास की दुकान से सरिए चुराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. संभवतः दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. उनका दावा है कि बदमाश मौके से करीब 11.50 किलो चांदी व 40 ग्राम सोना जिनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है, पार कर ले गए. कुछ पुरानी चांदी के आइटम भी गायब मिले. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है.