राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देर रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों की चोरी का अनुमान - THEFT IN JEWELLERY SHOP IN ALWAR

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान से चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

Theft in Jewellery Shop in Alwar
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 4:00 PM IST

अलवर:शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्ग रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाश ने हाथ साफ कर करीब 16 लाख रुपए मूल्य के सोना-चांदी की चोरी कर ली. कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी (ETV Bharat Alwar)

खुशी ज्वेलर्स के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोस की दुकानदार ने उन्हें उनकी दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. जब दुकान पर पहुंचे, तो दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे. दुकानदार ने बताया कि पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति पास की दुकान से सरिए चुराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. संभवतः दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. उनका दावा है कि बदमाश मौके से करीब 11.50 किलो चांदी व 40 ग्राम सोना जिनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है, पार कर ले गए. कुछ पुरानी चांदी के आइटम भी गायब मिले. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है.

पढ़ें:Rajasthan: बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी से लूट, सोने-चांदी के जेवरों से भरे बैग लेकर लुटेरे हुए फरार - LOOTED AT GUNPOINT

वहीं घटना सूचना लगते ही सिटी अंगद शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित दुकानदार को बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि थाने पर ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी होने की सूचना मिली. इस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि घटना देर रात 1:30 बजे बाद होने की संभावना है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details