उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के एसडीओ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती निकली चोर, बहन के साथ साफ कर दिया घर - rzapur SDO house Theft - RZAPUR SDO HOUSE THEFT

मिर्जापुर में एक युवती जिस घर में ट्यूशन पढ़ाती थी, उसने उसी घर में चोरी कर ली. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 9:42 AM IST

मिर्जापुर : बिजली एसडीओ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती ने अपनी बहन के साथ मिलकर उनका घर खंगाल डाला. जेवरात और नकदी चुरा ले गई. एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

प्रतापगढ़ जिले के सलाहपुर के रहने वाले विपिन कुमार पटेल विद्युत निगम के चुनार कार्यालय में उप खंड अधिकारी वितरण के पद पर कार्यरत हैं. परिवार के साथ वह कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती विहार काॅलोनी में किराए के मकान में रहते हैं. विपिन पटेल 10 जून को सुबह परिवार के सदस्यों के साथ पड़री स्थित एक मंदिर में दर्शन करने गए थे.दर्शन कर कमरे पर लौटे तो अंदर देखा सामान बिखरे पड़े थे. अलमारी तोड़कर चोरी किया गया था उसमे रखे आभूषण और नकदी गायब थे.

तत्काल एसडीओ विपिन पटेल कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पलिस मौके पर जाकर विपिन पटेल से जानकारी ली. उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मुखबिर के सुचना पर चोरी करने वाली दो बहनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों बहनों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. घर का खर्च चलाने के लिए युवती ट्यूशन पढ़ाया करती थी. एसडीओ के बच्चों को भी वह पढ़ाने जाती थी.

दोनों बहनेंपंडरी थाना क्षेत्र के छटहा गांव की रहने वाली हैं. दोनों के नाम महक पाण्डेय और पलक पाण्डेय हैं. इनके कब्जे से पांच मंगलसूत्र, एक चेन सोने की, दो अंगूठी, दो जोड़ी ईयर रिंग, एक जोड़ी बाली, 8 बिछिया, 4 पायल और 17500 रुपये नगद बरामद किया है. कटरा कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :काशी में 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ की देंगे सौगात, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details