रांची:होली के दौरान रांची में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. होली के दौरान शहर के कोतवाली, बीआईटी मेसरा ओपी और लालपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने करीब एक दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. होली के दौरान चोरों ने दो शराब दुकानों को भी अपना निशाना बनाया है. करीब 21 लाख रुपये की शराब और नकदी पर हाथ साफ किया गया है.
एक दर्जन दुकानों में चोरियां
होली के दौरान रांची के कोतवाली, बीआईटी मेसरा ओपी और लालपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने करीब एक दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब एक दर्जन दुकानों से नकदी समेत 23 लाख रुपये का सामान चुरा लिया. इस संबंध में तीनों थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
होली के कारण राजधानी रांची के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान 02 दिनों तक बंद रहे. बुधवार को जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोरी की सबसे अधिक घटनाएं रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं. कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक ही रात में आठ दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
एक प्रतिष्ठान से जहां करीब 20 हजार रुपये नकद की चोरी हुई, वहीं दूसरी दुकान से करीब 60 हजार रुपये नकद की चोरी हुई. कैलाश स्टोर में भी चोरों ने चोरी की. चोरों ने गणगौर, वीरा स्वामी और कैलाश की दुकानों में भी चोरी की है. इसके अलावा पुस्तक पथ स्थित 04 किताब दुकानों में भी चोरी की गयी है. आठ दुकानों में हुई चोरी की घटना में दो लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी हो गयी.