झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में देर रात थाने से महज करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित सूने मकान में सेंधमारी करते हुए करीब ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने से बने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इधर थाने के समीप हुई इस चोरी की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है. घटना के बाद पीड़ित ने खानपुर पुलिस थाने में शिकायत दी है.
मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी पवन गोदारा ने बताया कि डुंडी रोड स्थित गोविंद राठौर का परिवार बुधवार रात को झालावाड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए नकदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नगद तथा अलमारी में रखे हुए सोने से बने हार, नथ, अंगूठी टिकला चोरी होने की शिकायत दी है.