दुर्ग भिलाई:भिलाई में पुलिस ने चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर हाथ साफ करते थे. पुलिस ने गुरुवार रात पेट्रोलिंग के दौरान के दौरान इनको गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख का सामान जब्त किया है. इससे पहले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के स्मृति नगर चौकी का है. यहां गुरुवार रात पुलिस गश्त पर निकले थे. इसी दौरान कोसा नगर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास रहने वाले मंजीत दिवाकर, गोवर्धन बंजारे और आयुष बागड़े घूमते नजर आए. पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान इन तीनों ने स्वीकार किया कि भेलवा तालाब के सामने पुरानी बस्ती कोहका में दरवाजा तोड़कर इन्होंने चोरी की है.15 दिन पहले भी इन लोगों ने नेहरू नगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.