राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान के घर चोरों ने बोला धावा, नगदी आभूषण किए पार, वारदात CCTV में कैद - Theft in temple

Theft in temple, अलवर में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Theft in temple
अलवर में मंदिर में चोरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 12:24 PM IST

अलवर में मंदिर में चोरी

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के आर्दश नगर में कालेराम सरकार हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार रात को चोर मंदिर का ताला तोड़कर भगवान कृष्ण के चांदी के जेवर, छत्र व दान की राशि, बर्तन सहित अन्य जरूरी समान चोरी कर ले गए. रविवार सुबह पूजा करने मंदिर के पुजारी आए को मंदिर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी.

बता दें कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद भी हो गई, लेकिन चोरों ने केमरे की डीवीआर भी चोरी कर ली. हालांकि, मंदिर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी केमरों में यह घटना कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि बाइक पर 2 चोर मंदिर में आते-जाते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :अलवर चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, हजारों का माल किया पार

मंदिर के पुजारी ने बताया कि अलवर में चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि वो भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इस मंदिर में तीसरी बार चोरी हुई है. पहले भी मंदिर से दानपात्र, घड़ियाल, महंगी पोशाकें चोरी हो चुकी हैं. अबकी बार चांदी का मुकुट, चांदी के छत्र, दान में आई करीब 15-20 हजार की नकदी, कैमरे की डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश शुरू कर दी है, ताकि जल्द चोर पकड़ में आ सके.

वहीं शहर में लगातार हो रही घटनाओं से जहां आमजन परेशान है तो वहीं पुलिस के लिए भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं. पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पिछले दो महीनों में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details