उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के हाई क्लास अपार्टमेंट में चोरी; 7 फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब 1 करोड़ की चोरी, CCTV में दिखे पांच चोर

PRAYAGRAJ NEWS : फ्लैट में रहने वाले शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

CCTV में दिखे पांच चोर
CCTV में दिखे पांच चोर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:00 PM IST

प्रयागराज : जिले के नैनी कोतवाली क्षेत्र के एक हाई क्लास अपार्टमेंट में चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. चेहरा ढककर अपार्टमेंट में घुसे चोरों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. चोरों ने अपार्टमेंट के सात फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब 1 करोड़ रुपए की चोरी की है. चोर फ्लैटों से कैश और ज्वेलरी भी चोरी करके ले गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.

प्रयागराज के हाई क्लास अपार्टमेंट में चोरी (Video credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, मामला यमुनापार के नैनी कोतवाली क्षेत्र का है. धनुआ मामा भांजा स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के टावर 2 और 3 में कुल 120 फ्लैट हैं. इनमें से 7 फ्लैटों में सोमवार रात चोरी हुई है. यहां रहने वाले लोग शादी समारोह में गए हुए थे. मंगलवार को जब घर के मालिक शादी से लौटे तो चोरी का पता चला. फ्लैट में रहने वाले अभिषेक केसरवानी ने बताया कि सोमवार रात वह पत्नी और मां के साथ कौशांबी निमंत्रण में गए थे. मंगलवार सुबह लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा मिला. अगल-बगल के भी कई फ्लैटों के ताले टूटे पड़े थे. कुछ फ्लैटों के लोग अभी वापस नहीं लौटे हैं. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस के मुताबिक, चोरी की सूचना के बाद मौके पर अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. फुटेज में दिखाई दिया है कि सोमवार को 5 चोर अपार्टमेंट के पीछे की दीवार काटकर अपार्टमेंट के अंदर दाखिल हुए हैं. पांचों ने अपना चेहरा ढक रखा था. इसके बाद चोरों ने 7 फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की. करीब 1 करोड़ रुपए की चोरी की आशंका जताई जा रही है. चोरी किए गए सामान में कैश और ज्वेलरी भी शामिल है. पुलिस की दो टीमें, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची. आस-पास के संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

नैनी कोतवाली इंस्पेक्टर वैभव सिंह का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे चोरों की लगभग पहचान हो चुकी है. दो टीमें लगाई गई हैं, इनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी और दामाद ने मिलकर कार से रेकी कर उड़ाए थे 25 लाख, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : चोरों ने पहले खाया खाना... फिर मिठाई का उठाया लुत्फ...खाने पीने के बाद की लाखों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details