राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोको पायलट के घर दिनदहाड़े चोरी, नकदी और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश - Theft in Kota

कोटा में बुधवार को दिनदहाड़े लोको पायलट के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना के दौरान परिवार घर पर नहीं था. चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए हैं.

लोको पायलट के घर पर दिनदहाड़े चोरी
लोको पायलट के घर पर दिनदहाड़े चोरी (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 8:03 PM IST

कोटा.शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है. चोर घर से नकदी के साथ लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना के समय पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. परिवार के अधिकांश सदस्य देहरादून गए हुए थे, जबकि उनकी बेटी जॉब पर गई हुई थी. चोरों ने पीछे से आकर खिड़की की ग्रिल तोड़ी और मकान में प्रवेश किया. पीड़ित रेलवे में लोको पायलट सत्येंद्र जायसवाल हैं.

रात में पता चला घटनाक्रम : रेलवे कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर राम सिंह बैरवा का कहना है कि चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पीड़ित ने रिपोर्ट में जेवरात के नग लिखकर दिए हैं, जिसकी कीमत कितनी है, इस संबंध में जांच के बाद ही पता चलेगा. अनुमान है कि लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है. यह घटना बुधवार दोपहर में हुई है, जिसका पता देर रात 8:30 बजे चला.

पढ़ें.भाई ने बहन के घर में डाला डाका, पुलिस ने 1 करोड़ 47 लाख रुपयों के साथ दबोचा

परिवार देहरादून, बेटी नौकरी पर थी : परिवादी सत्येंद्र जायसवाल के अनुसार वे अपने परिवार के साथ रंगपुर रोड भदाना स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में रहते हैं. उनके बेटे मृत्युंजय का मर्चेंट नेवी में सिलेक्शन हुआ है. उसका मेडिकल एग्जाम दिल्ली में था, जिसे पूरा कर वो अपनी पत्नी संगीता और बेटे मृत्युंजय के साथ ससुराल देहरादून चले गए थे. इस दौरान उनकी बेटी कृतिका घर पर ही थी. वो झालावाड़ रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल में सुपरवाइजर है. कृतिका बुधवार सुबह ऑफिस के लिए निकल गई थी. जब रात 8:30 बजे वापस लौटी, तब घर पूरा बिखरा पड़ा था. इसके बाद उसने पड़ोसियों को जानकारी दी और फिर पुलिस को मौके पर बुलाया. इस संबंध में सत्येंद्र जायसवाल ने गुरुवार को कोटा रोड पर पुलिस को शिकायत दी है.

20 लाख से ज्यादा का सामान चोरी : सत्येंद्र जायसवाल का कहना है कि चोरी किए गए सामान में उनकी पत्नी के आभूषण हैं. इसके साथ बेटी कृतिका और भांजी की शादी के लिए रखा आभूषण भी चोरी हो गया है, जिसमें दो सोने के हार के सेट, दो सोने की चेन, चार डायमंड व पांच सोने की अंगूठी, कान के झुमकियां, मंगलसूत्र, सोने का गुलुबंद व सोने की चूड़ियां हैं. यह कुल मिलाकर 30 तोला सोना है, जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा घर में रखा हुआ 15 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए हैं. चोरों ने घर में रखी हुई चांदी के हाथ नहीं लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details