राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स की दुकान से 6 मिनट में बदमाश ने 15 लाख रुपए के सामान को किया पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - THEFT IN JEWELLERY SHOP IN ALWAR

अलवर में बदमाश ने एक ज्वेलर्स की दुकान से देर रात करीब 15 लाख का सामान पार कर लिया. पुलिस जांच में जुटी है.

Theft In Jewellery Shop in Alwar
ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 12:31 PM IST

अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत ओम ज्वेलर्स पर शनिवार रात करीब 1:15 बजे बदमाशों ने शटर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. खास बात यह है कि जहां यह वारदात हुई, वह अलवर शहर का मुख्य बाजार माना जाता है. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां एक बदमाश फुर्सत से सामान को थैले में रखता हुआ नजर आ रहा है.

ज्वेलर की दुकान से लाखों का सामान पार, मामला दर्ज (ETV Bharat Alwar)

पीड़ित दुकानदार मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे. रात में करीब 2 बजे बाजार के चौकीदार ने उन्हें फोन उनकी दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. इस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बदमाश ने लोहे की रॉड से शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात में ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि उनके काउंटर पर लगभग 15 किलो चांदी का माल रखा हुआ था, जिसे बदमाश लेकर चले गए.

पढ़ें:ज्वेलर्स की दुकान से 19 लाख के जेवरातों की चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद - Theft case of jewellery revealed

6 मिनट में दिया वारदात को अंजाम: पीड़ित मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक बदमाश 1:15 बजे दुकान के अंदर घुसा और सारे सामान को थैले में रखकर 1:21 बजे दुकान से निकालकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बिना किसी डर के चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है. दुकानदार मुकेश का आरोप है कि पुलिस की गश्त फेल रही, जिसके चलते बदमाश आए दिन व्यापारियों की दुकान को निशाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details