अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत ओम ज्वेलर्स पर शनिवार रात करीब 1:15 बजे बदमाशों ने शटर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. खास बात यह है कि जहां यह वारदात हुई, वह अलवर शहर का मुख्य बाजार माना जाता है. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां एक बदमाश फुर्सत से सामान को थैले में रखता हुआ नजर आ रहा है.
पीड़ित दुकानदार मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे. रात में करीब 2 बजे बाजार के चौकीदार ने उन्हें फोन उनकी दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. इस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बदमाश ने लोहे की रॉड से शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात में ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि उनके काउंटर पर लगभग 15 किलो चांदी का माल रखा हुआ था, जिसे बदमाश लेकर चले गए.