छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में चोर बेखौफ, पत्थलगांव बैंक में सेंधमारी कोशिश, असफल होने पर लगाई आग

Theft attempt in Pathalgaon State Bank जशपुर जिले में बीती रात चोरों ने पत्थलगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक लूटने की कोशिश की. कैश काउंटर का ताला नहीं तोड़ पाने पर चोरों ने बैंक के कागजातों में आग लगा दी. पुलिस की गश्ती टीम ने दमकल की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है. जशपुर पुलिस चोरो के बारे में पता लगा रही है. Jashpur police

Pathalgaon State Bank of Jashpur
जशपुर के पत्थलगांव बैंक में चोरी की कोशिश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 2:11 PM IST

जशपुर के पत्थलगांव बैंक में चोरी की कोशिश

जशपुर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा पत्थलगांव में बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दीवार तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास किया. कैश काउंटर में ताला तोड़ने में असफल होने पर चोरों ने बैंक में रखे दस्तावेजों को आग लगा दी और फरार हो गए. पुलिस की गश्ती टीम ने बैंक से धुंआ निकलता देखकर फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी. दमकल दल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

बदमाशों ने बैंक में सेंधमारी की कोशिश: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया, "आज तड़के पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बैंक के अंदर से आग की लपटें और धुआं दिखाई दिया. उसके बाद तत्काल दमकल वाहन बुलाया गया और उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. यहां बदमाशों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन नगद रकम ले जाने में चोर नाकाम रहे हैं. पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दी है. जिसमे चौकीदार की अनुपस्थिति की बात सामने आई है."

पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल: बैंक की दीवार में सेंधमारी और आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड की टीम को बुलाया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है, उसकी भी पहचान की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि चोर के चेहरे सीसीटीवी में कैद होने से पहचान कर उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फिलहाल, बैंक स्टाफ के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में बैंक को कितना नुकसान हुआ है, इसे लेकर अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है. इस बैंक में पहले भी सेंधमारी कर लाखों रुपए चोरी होने की घटना हो चुकी है.

कांकेर के हिदूर जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, बस्तर फाइटर्स का जवान शहीद, पिछले डेढ़ घंटे से मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
कोंडागांव में विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत
Last Updated : Mar 3, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details