राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति अनपढ़ था इसलिए नहीं था पसंद, पत्नी ने जहर देकर कर दी हत्या - wife killed her husband - WIFE KILLED HER HUSBAND

भीलवाड़ा के धुमडास गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति को कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर ही हत्या कर दी है.

पत्नी ने जहर देकर कर दी हत्या
पत्नी ने जहर देकर कर दी हत्या (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 12:33 PM IST

भीलवाड़ा. पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और जब शादी के बंधन में बधते हैं तो अग्नि की साक्षी में सात वचनों के सात फेरे व प्रण लिए जाते हैं. मगर वर्तमान दौर में पति-पत्नी के रिश्तों में ही दरारें आने लग गई है. भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने कहा कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने 15 जून को रिपोर्ट दी जिसमें लिखा की 3 जून को रात 9:30 बजे मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने विषाक्त वस्तु खिला दी है. इससे मदन की तबीयत खराब होने से पहले उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया इसके बाद मदन का उदयपुर इलाज के दौरान 6 जून को मृत्यु हो गई. इस मामले में हमने मामला दर्ज किया और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान किया तो अनुसंधान के दौरान हमारे सामने बहुत रोचक तथ्य सामने आए.

पढ़ें: महिला की हत्या से फैली सनसनी, खाली प्लॉट में मिला लहूलुहान शव... शरीर पर चोट के निशान

पुलिस ने वंदना उर्फ टीना से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि मदन गाडरी व उसकी पत्नी वंदना उर्फ टीना का विवाह आटा-साटा प्रथा के तहत हुआ था. वंदना (टीना) ने बी ए की पढ़ाई कर रही थी जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. इस कारण टीना मदन को पसंद नहीं करती थी. वहीं टीना आटा- साटा के तहत अपने छोटे भाई का रिश्ता यथावत रखना चाहती थी व स्वयं अन्यत्र नाता विवाह करना चाहती थी इसीलिए अपने पति मदन गाडरी को जहरीली गोलियां खिलाकर हत्या की है. इस मामले में हमने मदन गाडरी की पत्नी टीना को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details