भीलवाड़ा. पति-पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और जब शादी के बंधन में बधते हैं तो अग्नि की साक्षी में सात वचनों के सात फेरे व प्रण लिए जाते हैं. मगर वर्तमान दौर में पति-पत्नी के रिश्तों में ही दरारें आने लग गई है. भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने कहा कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने 15 जून को रिपोर्ट दी जिसमें लिखा की 3 जून को रात 9:30 बजे मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने विषाक्त वस्तु खिला दी है. इससे मदन की तबीयत खराब होने से पहले उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया इसके बाद मदन का उदयपुर इलाज के दौरान 6 जून को मृत्यु हो गई. इस मामले में हमने मामला दर्ज किया और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान किया तो अनुसंधान के दौरान हमारे सामने बहुत रोचक तथ्य सामने आए.