जैसलमेर:जिले में चार दिन से हो रही बारिश के कारण सोनार किले की दीवार भरभराकर गिर गई. इस घटना से सोनार किले के रखरखाव को लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है. यह किला वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित है. गनीमत रही कि दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्गवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई इस दीवार के अंदर की तरफ पानी निकासी का मार्ग नहीं है. यहां की नियमित सफाई भी नहीं होती. इस कारण पानी भरने से दीवार की नींव कमजोर हो गई और यह गिर गई.
नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि सोनार किले के शिव मार्ग स्थित बुर्ज के पास की दीवार गिरी है. इसके ढहने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू के काम में लग गया. प्रशासन ने गिरी हुई दीवार के आसपास बेरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिया गया है और आमजन को इस इलाके से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दीवार की सुरक्षा और जनहानि की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है और आगामी कार्य के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है.