राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 22.87 लाख और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 21. 84 लाख मतदाता डालेंगे वोट - Jaipur voters figures - JAIPUR VOTERS FIGURES

Lok Sabha Election 2024 जयपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. दोनों सीटों जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 8:13 PM IST

जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए 22.87 लाख और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 21 .84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद का चुनाव करेंगे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने गुरुवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसके तहत जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इसमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष एवं 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों एवं 243 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 8 मतदान केन्द्र एवं 120 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे.

इसे भी पढ़ें-जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी - Lok Sabha Elections 2024

नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर का बस्सी और चाकसू विधानसभा क्षेत्र दौसा लोकसभा क्षेत्र में आएगा. इसके लिए बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 252 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 2 लाख 35 हजार 653 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह से चाकसू में 234 मतदान केन्द्रों के साथ-साथ 7 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 2 लाख 32 हजार 685 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह जयपुर का चौमूं विधानसभा क्षेत्र सीकर लोकसभा क्षेत्र में आएगा. सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चौमूं में 227 मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. यहां 2 लाख 54 हजार 184 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि दूदू विधानसभा अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आएगी. दूदू विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 2 लाख 55 हजार 53 मतदाता 26 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details