जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए 22.87 लाख और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 21 .84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद का चुनाव करेंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने गुरुवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसके तहत जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इसमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष एवं 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों एवं 243 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 8 मतदान केन्द्र एवं 120 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे.